जौनपुर( 24 जुलाई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गाँव के पास बुधवार की सुबह जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर बारिश के कारण लबे रोड पर शिशम का पेड व हाईटेंशन विद्युत तार सहित खम्भा अचानक सड़क के बीचो-बीच गिर जाने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गये। ग्रामीणो ने घटना की सुचना तुरंत विजली विभाग को दी सूचना पाकर विजली विभाग ने तुरंत पावर सप्लाई को बंद कर दिया। बताते चले कि जिस समय यह घटना घटी उस समय विजली की सप्लाई चालू थी। ग्रामीणो की सुझ-बूझ से बडी़ घटना होने से बच गयी।