जौनपुर(24जुलाई)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भादी गांव में ट्यूबेल के इंजन में दुपट्टा फंसने से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने इलाज निजि नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उसरा भादी गांव निवासी रिंकी 16 पुत्री लालजी यादव बुधवार की सुबह गांव स्थित अपने टयूबेल पर गयी थी। जहां इंजन चल रहा था जिसमें रिंकी का दुपट्टा फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया हो गयी। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।