जौनपुर(24जुलाई)।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिमी गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों से ढाई लाख रुपये के जेवर समेत बीस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। परिजनों को चोरी की घटना सुबह मालूम हुआ। तब पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी गांव निवासी जहीर अहमद की फैजाबाद रोड स्थित ताखा पश्चिम चौराहे पर मकान है और बाहर दुकान है बीती रात पीछे से दिवाल काट कर घर में घुसे चोरों ने पीछे दो कमरों में घुस कर गोदरेज आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर अन्दर रखे लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर व बीस हजार नगद रुपये व मोबाइल फोन पार कर दिया। वही कुछ दूरी पर सुरेश गौतम के मकान में छत के रास्ते से अन्दर घुस कर चोरों ने चार कमरों को खंगाला आलमारी व बक्से को तोड़कर सारा सामान उलट डाला जहां एक टीवी व कपड़े और कुछ कीमती सामान उठा ले गये। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने तहरीर ले मामले की जांच मे जुटे। सूचना पर मौके पर आयी डाग स्क्व्यड व फंरेसिक जांच की टीमें भी आयी थी। जो कि जहीर के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक खेत में बक्से को तोड़कर फेंके थे।