जौनपुर (24 जुलाई)। शाहगंज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल खेतासराय द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक 24 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 लाख रुपये से बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने पर आभार व्यक्त किया गया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष रणजीत मौर्या के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम के कार्यालय पहुचा। सौपे गये ज्ञापन में नवीन मंडी स्थल एवं मंडी शुल्क से सम्बन्धित मागं में कहा गया है कि प्रदेश से मंडी शुल्क समाप्त हो। साथ ही मंडी की बाउंड्री सड़क स्ट्रीट लाइट पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ किया जाय। लाइसेंस पंजीकरण के बावत मागं किया गया है कि सभी प्रकार के लाइसेंस की व्यवस्था समाप्त हो, रजिस्ट्रेशन आजीवन बनाया जाय। इनकम टैक्स टीडीएस आदि के कानून से सजा का प्रावधान व दैनिक जुर्माना की व्यवस्था समाप्त हो। व्यापारियों को 25 लाख रुपये तक बैक कर्ज बगैर जमानत 8 फीसदी की दर से उपलब्ध हो। पाचं लाख रुपये के उपर सोने की खरीद व दो लाख रुपये से अधिक गहनो की खरीद पर पैनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो। एफडीआई एवं मल्टी नेशनल कम्पनियों पर रोक लगाई जाय। केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा व्यापारी कल्याण मंत्रालय का गठन हो। लोकसभा राज्यसभा विधानसभा विधान परिषद् नगर निगम नगरपालिका नगर पंचायत में 5 फीसदी व्यापारियों को आरक्षण दिया जाये। सभी प्रकार के पंजीकृत व्यापारियों को प्रतिमाह दस हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था हो आदि मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रुप से मुनव्वर अली, संजीव गुप्ता, गोपाल सोनी, आनन्द वरनवाल, संदीप मोदनवाल आदि मौजूद रहे ।
Home / Latest / जौनपुर।शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा