जौनपुर (24जुलाई)। बरसठी थाना क्षेत्र के बघनरी गांव में जेवर साफ करने के बहाने सोना काटने वाले दो ठगों को मंगलवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस दोनों ठगों को लेकर थाने पर चली गयी।
बघनरी गांव की प्रिया पटेल पुत्री राजकुमार मंगलवार को अपने घर पर बैठी थी। दो लोग गहना साफ करा लो कहते हुए दरवाजे पर आ गये। प्रिया ने भी अपना सोने का चैन साफ करने के लिए दिया। उन लोगों ने चैन साफ करते समय पानी मे केमिकल के सहारे सोना काट लिए और पानी को एक डिब्बे में डालकर चले गये। उन ठगों के जाने के थोड़ी देर बाद चैन काली पड़ गयी और वजन भी हल्का लगने लगा।प्रिया ने यह बात घर पर परिजनों को बताया, परिजन व गांव के कुछ लोग उन ठगों को ढूढने लगे। दोनो दूसरे गांव हँसिया के पास मिल गये। ग्रामीणों ने ठगों को पकड़कर बैठा लिया और 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची 100 नम्बर पुलिस ने दोनों ठगों को पकड़कर थाने ले गये।दोनो पकड़े गये ठग मधुबनी बिहार के बताए जा रहे है।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में जेवर साफ कराने के बहाने ठगों ने सोना उड़ाया, ग्रामीणों ने ठगों को पुलिस को सौंपा