जौनपुर(23जुलाई)। केराकत तहसील के एसडीएम के कार्यप्रणाली से ऊबे अधिवक्ताओं ने मंगलवार को उनकी ही ऑफिस में अंदर बैठे एसडीएम को ताला बंद कर जमकर नारेबाजी किया। सीओ व कोतवाल के समझाने पर ताला खोला तब जाकर मुक्त हो सके।
अधिवक्ताओं ने बताया कि उपजिलाधिकारी केराकत राकेश कुमार के मनमाने ढंग से काम करने व दबंगई से अधिवक्तागण काफी नाराज थे। मंगलवार की सुबह 10:00 बजे बिना पुकार कराए मुकदमे को खारिज करने पर अधिवक्ता भड़क उठे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी किसी भी कार्य को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं हम सभी किसी भी आदेश को पारित कराने के लिए जाते हैं तो कहते हैं बाद में आना देखेंगे। ऐसे कई बिंदुओं पर एसडीएम के दबंगई वह मनमानी तरीके के कार्य प्रणाली पर अधिवक्ताओं ने सवालिया निशान खड़े करते हुए मंगलवार को अधिवक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया तो उनको उनके ही ऑफिस में प्रातः सुबह 10 बजे ताला मार कर बंद कर दिया। किसी ने कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाने बुझाकर उनको मुक्त कराया गया। अधिवक्ताओं की मांग रही की ऐसे एसडीएम को यहां से स्थानांतरित किया जाए या निलंबित कर दिया जाए।
Home / Latest / जौनपुर।केराकत में एसडीएम के कार्यप्रणाली से ऊबे वकीलों ने ऑफिस में जड़ा ताला, कैद रहे एसडीएम