Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शाहगंज स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चार अवैध वेन्डरों को भेजा जेल,स्टेशन पर मची खलबली

जौनपुर। शाहगंज स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चार अवैध वेन्डरों को भेजा जेल,स्टेशन पर मची खलबली

जौनपुर(23जुलाई)। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आपरेशन क्लीन अप के तहत आरपीएफ थाना प्रभारी ने विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग के दौरान चार अवैध वेन्डरो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आपरेशन क्लीन अप के तहत मंगलवार को प्लेटफॉर्म नम्बर एक से चार नम्बर तक चेकिंग अभियान चलाया गया पार्सल घर, आरक्षण खिड़की व ट्रेनों में चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान मऊ आनन्द बिहार एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए हरदोई जनपद के अतरौली निवासी राजेश कुमार 25 पुत्र भगवान अतरौली के रामपुर निवासी गुड्डू 24 पुत्र राम प्रताप अतरौली के हाजीपुर निवासी मोतीलाल 24 पुत्र परमेश्वर व अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर निवासी शारिक 23 पुत्र समीर को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान भेज दिया। चेकिंग दौरान आरपी प्रभारी संदीप कुमार यादव के साथ गंगा सागर राय, कांस्टेबल सुखराम सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव संजय यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!