जौनपुर(23जुलाई)। चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक झुलस गए। सभी युवक खेत में धान की रोपाई का काम कर रहे थे। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन ग्रामसभा के पिकौरा पुरवे में दर्शन राजभर 18 पुत्र रामकिरत, सुनील राजभर 17 एवं अनिल राजभर 19 पुत्र रामजनम, सनी 23 पुत्र हंसराज खेत मे धान की रोपाई का काम कर रहे थे। शाम करीब पांच बजे मौसम का मिजाज बदला और पानी के बूंदों के साथ आकाश में बिजली की तड़तड़ाहट हुई और जमीन पर तेज आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में खेत में काम कर रहे चारों युवक आ गए। जिसके कारण सभी झुलस गए। और खेत में ही गिरकर तड़पने लगे। परिजनों कै सामने हुई इस हादसा से खेत में ही चीख पुकार और अफरा तफरी का माहौल बन गया। गांव के ग्रामीण जुटे, परिजन के साथ झुलसे चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए तब तक दर्शन राजभर की मृत्यु हो गई और डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।बाकी तीन युवकों का इलाज परिजन वहां दिखाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रख लिया है युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।