Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। केराकत में ग्राम न्यायालय स्थापना की राह हुई आसान,वकीलों ने लाईब्रेरी भवन देने की दी सहमति

जौनपुर। केराकत में ग्राम न्यायालय स्थापना की राह हुई आसान,वकीलों ने लाईब्रेरी भवन देने की दी सहमति

जौनपुर(21जुलाई)। केराकत अधिवक्ता संघ द्वारा ग्राम न्यायालय के स्थापना हेतु लाईब्रेरी भवन व अधिवक्ताओं के बैठने वाला भवन देने की सहमति दिये जाने से अब केराकत में ग्राम न्यायालय की स्थापना की राह आसान हो गयी है।


उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने तहसीलदार आवास के सामने नव निर्मित अधिवक्ताओं के लाईब्रेरी भवन व सामने स्थित अधिवक्ताओं के बैठने वाला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम श्री कुमार ने ग्राम न्यायालय हेतु सबसे उपयुक्त भवन बताते हुए अपनी रिपोर्ट भेजने की बात कही। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवनाथ मिश्र व महामंत्री मुकेश शुक्ल ने अधिवक्ताओं की बैठक करके ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु लाईब्रेरी भवन, एवं सामने वाला अधिवक्ता बैठक भवन देने की सहमति लिया। जिसपर सभी अधिवक्ताओं ने सहर्ष अपनी सहमति प्रदान कर दिया। जिसको लेकर अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी को अपना सहमति पत्र भी सौंप दिया। इससे अब निश्चित हो गया कि केराकत में ग्राम न्यायालय की स्थापना की राह आसान हो चली है। इससे वादकारियों को सस्ता न्याय सुलभ होगा। और वादकारी न्याय के लिए जिला में नहीं भटकेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र शंकर पान्डेय, रजनीकांत श्रीवास्तव, नमःनाथ शर्मा, राजेन्द्र सिंह, श्री पति सिंह, देवनाथ मिश्र, मुकेश शुक्ल, हीरेन्द्र यादव, शारदा प्रसाद यादव, राजमणी यादव एवं शमी खान ने कहा कि केराकत तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से तहसील की जनता को अब जनपद मुख्यालय स्थित मुकदमों के लिये नहीं जाना होगा। उनका समय दूरी व पैसों की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!