जौनपुर (20 जुलाई)। मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार में वाराणसी से अमेठी जा रहा एक ट्रक शुक्रवार की रात में खड़ी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बस खंडक मे पलट गयी जिसमें हो रहा ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे बंधवा बाजार बुथ के सिपाहियों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया|
मीरगंज के बंधवाबाजार जमालापुर मार्ग पर बंधवा बाजार के पास एक निजी बस सवारी उतार कर सडक की पटरी पर खड़ी थी। शुक्रवार की रात तीन बजे वाराणसी से अमेठी जा रही एक ट्रक खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस खंदक मे पलट गयी दुर्घटना के बाद चालक चन्द्रशेखर पाल 32 वर्ष निवासी भजई मिश्र का पुरा थाना पिपरपुर जिला अमेठी घायल हो गये। दुर्घटना की सुचना पर बंधवा बाजार बुथ के सिपाही रविकान्त यादव व जयचंद मौके पर पहुंच गये। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया |
Home / Latest / जौनपुर। मीरगंज के बंधवा बाजार में खड़ी बस में ट्रक ने टक्कर मारी, खाई में पलटी, ट्रक ड्राइवर घायल