जौनपुर (20जुलाई)। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बारी स्थित माता कलावती इंटर कालेज में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम सिंह यादव ने कहा की जीवन तब तक हरा भरा है तब तक वृक्ष की हम कदर करेंगे क्योंकि हम तभी खुशहाल होंगे जब हम समय समय पर वृक्षारोपण करेंगे। हर व्यक्ति का कर्तव्य है की अपने जीवन में पेड़ लगाये और पर्यावरण का सन्तुलन बना कर रखें। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, बृजेश यादव, संतोषी गौतम, रीना राजभर, सरिता यादव, सुषमा, अंकित दूबे, पूजा यादव, सोनाली, जासमीन, जतन कुमार मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। जीवन मे अत्यंत उपयोगी है वृक्ष। माता कलावती इंटर कालेज में शनिवार को हुआ वृक्षारोपण