जौनपुर (20 जुलाई)। सिकरारा के ककोहिया फीडर पर शनिवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कलवारी गाँव में ट्रांसफार्मर बनाते समय हाईटेंशन पार छू जाने से प्राइवेट लाइनमैन युवक की झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है।
जानकारी के अनुसार समय पूरा बघेला निवासी प्राइवेट लाइनमैंन दीपेश गौड़(22) गांव का ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए गाँव का सहकर्मी संजय सिंह ने पावर हाउस से सीड डाउन लेकर कलवारी गांव में लगा ट्रांसफार्मर का फाल्ट ठीक कर रहा था कि इसी दौरान ही बिजली की आपूर्ति हो गयी जिससे वह हाई टेंशन तार से बुरी तरह झुलस गया। और ट्रांसफार्मर से जमीन पर आ गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराये जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
Home / Latest / जौनपुर। हाईटेंशन तार के चपेट में आकर प्राइवेट लाइनमैंन झुलसा, हालत गंभीर, सदर में भर्ती