जौनपुर (20 जुलाई)। धर्मापुर बिकास खण्ड के बंजारेपुर गांव में सरकारी गल्ले की दुकान को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने मतदान कर कोटे की दुकान का चयन किया।
“बंजारेपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर हुआ मतदान। कई बार चुनाव के दौरान होती रही छिट पुट बहस।पुलिस की मौजूदगी में हुआ चुनाव”
बता दे कि बंजारेपुर गांव के कोटे को एसडीएम सदर के आदेश पर निलम्बित किया था। गांव में शनिवार को सुबह खुली बैठक के बाद लोगो में सहमत नही बन सकी। ग्रामीणों की मांग पर गांव में शनिवार को ही बंजारेपुर प्राथमिक विद्यालय पर मतदान कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें गांव के सात प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। मतदान में कुल 1821 ग्रामीणों ने मतदान किया। जिसमें छगनलाल सोनकर को कुल 764 और कपूर चन्द्र को 519 मत मिला। जबकि नौ मत निरस्त हुए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, ग्राम पंचायत अधिकारी बाबू लाल, अरबिंद, राजेश मौजूद रहे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह मय फ़ोर्स उपस्थित रहे। एडीओ पंचायत लालजी ने बताया कि मतदान का परिणाम आया जिसमें छगनलाल बिजयी हुए अब प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारिओ को भेज दिया जायेगा।
Home / Latest / जौनपुर। छंगन लाल सोनकर ने अपनी प्रतिद्वन्द्वी को 245 मतों से हराया, कोटे के चयन का मामला