जौनपुर(20 जुलाई)। शाहगंज क्षेत्र के सिधाई गांव स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण डीएम जौनपुर अरविन्द मलप्पा बंगारी ने शनिवार को किया। इस दौरान गायों के स्वास्थ्य हेतु समुचित उपचार हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिया। गौशाला के बगल में ग्राम समाज की भूमि पर हुए कब्जे को हटाने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने गावं के सरस हाट में बने रहे अस्थायी गौशाला दौरा किया। गौशाला में कुल 42 पशु वर्तमान में है। जिनके स्वास्थ्य हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार सोनकर को देख भाल का निर्देश दिया। वही ग्राम समाज की भूमि पर हुये कब्जे को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुये उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को तत्काल कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया। वहीं सीओ को फोर्स लगाकर कब्जा हटाने में प्रशासन की मदद करने का निर्देश दिया। वही ग्राम प्रधान रेनू सिंह को टीन शेड लगाने हेतु धन आवंटन का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रुप से सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ अनुराग राय, एडीओ पंचायत अभय राज यादव, हलियारी राम, पूजा सिंह, ग्राम प्रधान पति बाबा सिंह आदि मौजूद रहे।