जौनपुर (18जुलाई)। महीने भर पूर्व राजकीय शाहगंज पुरुष चिकित्सालय के सरकारी आवास में लैब टेक्नीशियन अजय कुमार की हत्या कर लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लिया। जिससे पूछताछ के बाद मेडिकल कराने चिकित्सालय लाए। जहां आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट गिरीश यादव को जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन में रोष व्याप्त है।
अस्पताल परिसर में सरकारी आवास पर लैब टेक्नीशियन अजय कुमार के यहां उसके तीन साथियों ने जमकर शराब पी। इस दौरान घर में अकेला देखकर अपराधी प्रवृत्ति के दोस्तों की नीयत खराब हो गई। तीनों ने मिलकर लैब टेक्नीशियन का गला घोंटकर उसकी हत्या के बाद नगदी, जेवरात व कीमती सामान लेकर निकल गए। तीसरी मंजिल से नीचे आने पर कुछ कर्मियों की निगाह पड़ी तो पूछताछ शुरू कर दिए। जहां मौका देखकर दो साथी फरार होने में सफल हो गए। मृतक के पुत्र रणविजय की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पकड़े गए रोहित सेठ पुत्र भगौती निवासी ताखा पूरब के अलावा बुलेट गौतम पुत्र बसंटलाल निवासी कोरवालिया व महताब पुत्र जहूर निवासी मोहल्ला हुसैनगंज के विरुद्घ नामजद तहरीर देकर केस दर्ज कराया। घटना के फरार आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण कर दिया।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए न्यायालय के आदेश पर सात घंटे के रिमांड पर लिया था। जिन्हे वापस रिमांड सौंपने के लिए पुलिस मेडिकल मुआयना कराने के लिए अस्पताल लाई थी। जहां पुलिस के सामने ही हत्यारोपी अस्पताल के फार्मासिस्ट गिरीश यादव से उलझ गए। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने जेल से छूटकर आने पर जान से मारने की धमकी दी। भुक्तभोगी फार्मासिस्ट ने घटना की जानकारी चिकित्साधीक्षक डा. उमाकांत सान्याल को दी। फिलहाल फार्मासिस्ट की तहरीर पर केस दर्ज नही हुआ। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर चिकित्साकर्मियों को शांत की।