Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला,कहीं तकलीफें

जौनपुर। मछलीशहर में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला,कहीं तकलीफें

जौनपुर (18जुलाई)। मछलीशहर एसडीएम की कार्य प्रणाली क्षुब्ध अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार की जिलाधिकारी से वार्ता किया। एक सप्ताह के अन्दर एसडीएम के स्थानांतरण का जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर तहसील अधिवक्ता विगत 26 जून से न्यायिक कार्य से विरत हैं।
उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे के ऊपर अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद विन्द ने आरोप लगाया था कि 26 जून को उसके साथ अभद्रता किया और अपशब्द कहा।साथी के अपमान से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने 27 जून की साधारण सभा की बैठक कर एस डी एम के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया।इसी क्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला।अध्यक्ष व महामंन्त्री संजीव कुमार चौधरी ने अधिवक्ताओं को जिलाधिकारी से वार्ता व आश्वासन से अवगत कराया।निर्णय लिया गया कि एसडीएम के स्थानांतरण तक न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!