जौनपुर (18जुलाई)। केराकत में होमगार्डों का दो महीने से वेतन नही मिलने से होमगार्ड भुखमरी के कगार पर आ गए है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो घरों में खाना मुश्किल हो गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के होमगार्डों का वेतन करीब दो महीनों से खातों में नही आया ऐसे में होमगार्डों के परिवारों के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। चुनाव ड्यूटी में भी सेवा देने के पश्चात कुछ भुगतान मिलने के आसार नही दिख रहें। दो महीनों से वेतन नही मिलने से कितनों के ऊपर कर्ज तक लद गए है। ऐसे में उनकी हालत खराब होती दिख रही है। कुछ का तो कहना है ये हमारी क्षेत्रीय समस्या नही है।ये समस्या जिले स्तर पर भी कायम है जिससे होमगार्ड व उनके परिवार जूझ रहे है।अब होमगार्डों की आशा भरी नजरें आगामी वेतन पर टिकीं है जिससे उनकी काफी समस्याओं का निदान होना है।अब देखना ये है कि पुलिस विभाग की निचले स्तर से क्षति पूर्ति करने वाले स्टाफ के साथ क्या न्यायसंगत रवैया विभाग अपनाता है।
Home / Latest / जौनपुर। होमगार्ड का वेतन दो माह से नहीं आने पर भुखमरी के कगार पर, बच्चों की पढ़ाई बाधित