जौनपुर (18जुलाई)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर के पास बुधवार की रात्रि करीब 10.30 बजे ओवर टेक कर रहे स्कूटी सवार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में भीड़ गए। स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को रात्रि में ही जिला चिकित्सालय के शव गृह में भेज दिया।
सरायख्वाझा थाना के कोठवार गांव निवासी संतोष कुमार 24 और चंद्रशेखर 28 एक ही स्कूटी से गौराबादशाहपुर की तरफ से जौनपुर अपने घर की तरफ जा रहे थे कि एक ट्रक से ओवर टेक करने के चक्कर में किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर भीड़ गए। जब तक आसपास के लोग अस्पताल ले जाते तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान किया करने की कोशिश किया लेकिन पहचान नहीं हो पा रही थी गाड़ी में कागजातों को भी जोड़ा गया लेकिन कोई कागजात नहीं मिलने से शव की पहचान होने में दिक्कत होने लगी काफी देर रात बात बाइक के नंबर से किसी तरह पहचान हो सके तो दोनों शव को पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल के शव गृह में भेज दिया।
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर में बुधवार की रात ओवरटेक में स्कूटी सवार ट्रक में घुसे दो युवको की मौत