जौनपुर (17जुलाई)। खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गावं में बीते रविवार की शाम घर लौटते समय एक किशोरी को खींच कर गांव के तीन दबंग युवकों ने किशोरी की आबरू लूटने के प्रयास के मामले में थाने पर मुक़दमा दर्ज न होने पर किशोरी और उसकी माँ ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग की है ।
पीड़ित किशोरी के माँ के अनुसार बीते रविवार की शाम 6 बजे मेरी 14 वर्षीय बेटी पड़ोस के घर से एक सामान लेकर अपने घर आ रही थी तभी गांव के तीन युवक उसे पकड़ कर सुनसान गली में ले जा कर कपड़े उतार दिए ।दो युवक किशोरी के हाथ पैर पकड़ लिए और तीसरा युवक दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तभी मेरी पुत्री द्वारा शोर मचाने पर मैं और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी युवक मेरी बेटी को छोड़कर भाग गए। घटना की सुचना पीड़िता की माँ द्वारा थाने पर दी गई लेकिन कोई कारवाई नही हुई । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त घटना की सूचना मिलने पर मैं स्वयं मौके पर जाकर जाँच किया गया एवं वादी को बताया गया कि लिखित तहरीर के साथ थाने पर आये विधिक कार्यवाही की जाएगी। परन्तु वादी द्वारा अभी-तक थाने पर सम्पर्क नही किया गया। वादी द्वारा दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया जा रहा है तो नम्बर बन्द है जिससे की सम्पर्क नही हो पा रहा है। वादी थाने पर जाकर थानाध्यक्ष से सम्पर्क करें विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। दुष्कर्म के प्रयास का मुक़दमा दर्ज न होने पर किशोरी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार