जौनपुर (17जुलाई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गरियांव गांव में मंगलवार को स्कूल से घर वापस जाते समय छात्राओं को मार्शल सवार लोगो द्वारा वाहन मे बैठाने का असफल प्रयास किया गया। जिससे भयभीत होकर छात्राओं ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव की कुछ छात्राए पढ़कर अपने घर जा रही थी बुढन्सापुर के पास पहुंची थी कि एक मार्शल गाड़ी अचानक रुकी और छात्राओं से जीप में बैठाकर घर छोड़ने की बात करने लगे। छात्राए डर गई।बोलेरो सवार लोग बादशाहपुर की तरफ तेज गति से चले गए। छात्राएं घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बुधवार सुबह छात्राओं व अभिभावको ने प्रधानाचार्य संजय मिश्रा को घटना की जानकारी दी। संजय मिश्रा ने थानाध्यक्ष अनिल सिंह को प्रार्थना पत्र देकर छात्राओं की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही होगी।