Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शाहगंज नगरपालिका का कूड़ा लदा टैक्टर रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा, सफाईकर्मी को किया चालान

जौनपुर। शाहगंज नगरपालिका का कूड़ा लदा टैक्टर रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा, सफाईकर्मी को किया चालान

जौनपुर(17जुलाई)। शाहगंज आरपीएफ द्वारा आजमगढ़ सुल्तानपुर बाईपास पर बने दादर ब्रिज पर नगरपालिका द्वारा कूड़ा न फेंके जाने के बार बार हिदायत के बावजूद कूड़ा फेंकने पर आरपीएफ द्वारा सफाई कर्मी को हिरासत में ले लिया गया। बताते हैं कि इस पर एक भाजपा नेता ने आरपीएफ के जवानों को औकात में रहने की धमकी दी।
बुधवार को साढ़े तीन बजे दादर ब्रिज पर कूड़ा लदा टैक्टर आया व कूड़ा गिराने लगा। जानकारी पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर एल किस्कु पहुंचे। तब तक सभी कर्मचारी भाग निकले। मौके पर ताखा पश्चिम चिरैयामोड़ निवासी सफाई कर्मी 20 वर्षीय सरफराज को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। जानकारी के बाद एक भाजपा नेता स्टेशन पहुचे। आरपीएफ पोस्ट पर मौजूद कांस्टेबल जय प्रकाश यादव मौजूद रहे। नेता ने धमकी भरे शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा नहीं है तो ज्यादा मत उड़ों। भाजपा की ही सरकार है। ठिकाने लग जाओगे। जिस पर जवान ने बड़े अधिकारियों से बात करने की बात कही। फिलहाल पालिका आगे से कूड़ा नहीं डम्प करेगा।
“भाजपा नेता ने आरपीएफ जवान को धमकाया। नगरपालिका के लिखित आश्वासन पर टैक्टर छोड़ा”
आजमगढ़ सुल्तानपुर बाईपास पर बने दादर ब्रिज पर नगरपालिका द्वारा कूड़ा फेका जा रहा है। इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, उपजिलाधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र भेज चुके हैं। पूर्व में 18 मई को भी पालिका ने लिख कर दिया था। वहीं मई व दिसम्बर 2018 में भी पत्र भेजकर कहा गया था कि पालिका द्वारा कूड़ा डम्प न किया जा रहा है। जिसके चलते प्लेटफॉर्म व यार्ड में गंदगी भर जाता है। वहीं आग लगाये जाने से रेलवे ट्रैक पर इंजन में डीजल टैंक के साथ एसी कोच व अन्य कोच में व कोयला व अन्य अति ज्वलनशील पदार्थों का आवागमन होता है। जिसके चलते भीषण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!