Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।डीएम ने उमरी गौशाला का किया निरीक्षण। पशु डॉक्टर, सेक्रेटरी, प्रधान को लगाई फटकार

जौनपुर।डीएम ने उमरी गौशाला का किया निरीक्षण। पशु डॉक्टर, सेक्रेटरी, प्रधान को लगाई फटकार

जौनपुर(12जुलाई)। क्षेत्र के उमरी गांव में छुट्टा पशुओं के लिए स्थापित गोशाला में व्याप्त लापरवाही की वजह से दो दिन के अंदर दो दर्जन पशुओं की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने शुक्रवार को उमरी गोशाला का निरीक्षण किया तथा पशु डॉक्टर , सेक्रेटरी व प्रधान को जमकर लताड़ लगाई। कहा कि पर्याप्त व्यवस्था के बाद भी घोर लापरवाही की गई। जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डोभी ब्लाक के उमरी ग्राम पंचायत में छुट्टा पशुओं के लिए अस्थायी गोशाला स्थापित की गई है जिसमें 143 पशु रखे गए हैं। गोशाला में पशु डॉक्टर जहां नियमित चिकित्सकीय परीक्षण नहीं करते वही चारा पानी में भी घोर लापरवाही की जाती हैं। रहने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। मानसून के बरसात में लापरवाही की वजह से दो दिनों के अंदर दो दर्जन पशुओं की मौत से हड़कंप मच गया। सूचना पर निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और पशु डॉक्टर डॉ. राधे मोहन, सेक्रेटरी किशन कुमार एवं प्रधान राम बचन राम को जमकर फटकार लगाई। कहा कि पर्याप्त धन के बाद भी लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिसर में राबिस गिरवाने को निर्देशित किया। दुर्व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया। जिसपर ग्रामीणों को डीएम ने सहयोग करने को कहा।मरे हुए पशुओं को खुले में फेंके जाने से उठती दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। संक्रामक रोग फैलने की आशंका हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को यह भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!