Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हादसे को दावत दे रहा लोक निर्माण विभाग का बोर्ड

जौनपुर। हादसे को दावत दे रहा लोक निर्माण विभाग का बोर्ड

जौनपुर (12 जुलाई)। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बड़ागांव के बीच लगा लोक निर्माण विभाग का विशाल बोर्ड हादसे को दावत देता नज़र आ रहा है। यदि विभाग इस तरफ तत्काल अपना ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
लखनऊ बलिया राज्य मार्ग स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार के समीप बड़ागांव में जाने वाले मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा दूरी दर्शाने वाले पोल के सहारे लगा विशाल बोर्ड है। जो चार दिनों से हो रही अनवरत भारी बारिश के चलते मिट्टी बैठने के कारण सड़क की तरफ लटक गया है। गौरतलब हो कि उक्त मार्ग से रोजाना हजारों छोटे, बडे़ व भारी वाहनों का आवागमन होता है। उक्त बोर्ड के गिर जाने से किसी भी समय बड़े हादसे के होने से इंकार नही किया जा सकता। मजे की बात तो यह है कि इसी मार्ग से अनेकों शासकीय और प्रशासकीय वाहन गुजरते हैं। लेकिन बुधवार से सड़क की तरफ लटक रहे इस बोर्ड की तरफ शायद किसी की नजर नही पड़ी। अगर पड़ी भी तो अपनी जिम्मेदारी नही समझी गयी। संबंधित विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी समय बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!