जौनपुर (11जुलाई)। गौराबादशाहपुर के एकौना गांव के पास जौनपुर औड़िहार रेल खंड पर बने अंडरग्राउंड पुलिया में बारिश का पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
रेलवे विभाग ने अंडरग्राउंड पुलिया बनाकर क्रासिंग मार्ग को बंद कर दिया। कई दिनों से हो रही बारिश से पानी भर गया। जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो गयी। इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। कई स्कूल कालेज भी होने से छात्र छात्राओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर धर्मापुर या गजना होकर जाना आना पड़ रहा है। क्षेत्र के महेंद्र यादव, अखिलेश यादव, संतोष यादव, राजेश सोनकर, नीरज कुमार, पतिराम यादव अन्य ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।