जौनपुर (11जुलाई)।जनपद के धर्मापुर बिकास खण्ड के कुरेथू गांव में जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश पर पुनः चकबन्दी की टीम और प्रभारी जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी भू राजस्व डॉ सुनील कुमार वर्मा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर फ़ोर्स की मौजूदगी में चकबन्दी शुरू कराने हेतु बैठक की गई। सैकड़ो लोग चकबन्दी के पक्ष में है तो कुछ लोग चकबन्दी प्रक्रिया को नए सिरे से कराने की मांग पर टीके है। उक्त गांव में कुल 356 गाटे है और 582 कुल खाता धारक है। सम्पूर्ण गांव में 140 हेक्टेयर जमीन पर चकबन्दी होनी है। बैठक के दौरान दोनों पक्षो ने अपनी बात रखी गांव के रहने वाले बंजारी यादव का आरोप है की चक संख्या 107 का वह खाता धारक है जिसमे ज्यादा कटौती की गयी है। पुनः जब दोनों पक्षो ने शोर शराबा शुरू कर दिया तो सीआरओ ने ग्रामीणों को रबिवार का समय आखिरी आपत्ति के लिए दिया और इस बार भी चकबन्दी प्रक्रिया शुरू होने पर कोई ठोस निर्णय नही हो सका। इस अवसर पर प्रधान राजदेव अरबिंद सुधाकर सिंह गामा यादव दिलीप सिंह उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।