जौनपुर (11जुलाई)। जफराबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर (नवाबाद जंगल) मे दो पट्टीदारो के बीच बरसात का पानी निकालने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक एक लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोगी निषाद के घर में बरसात का पानी घुस गया। मनोगी निषाद ने जब नाली बनाकर पानी निकालने का प्रयास किया उनके पाट्टीदारों ने विवाद कर लिया। मनोगी का आरोप है जमुना के पुत्र राजन और जमुना की लड़कियों ने हमें मारपीट कर घायल कर दिया। एक तरफ से मनोगी को चोट लगी है तथा दूसरी तरफ से जमुना को चोट लगी है। पुलिस ने दोनों का मुकदमा लिख कर मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।