जौनपुर (11जुलाई)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के पति एवं देवर रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहने का फायदा उठाते हुए गांव के दो मनबढ़ युवकों ने विवाहिता के साथ कई महीने से दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि किसी के बताने पर उसके बेटे की चाकुओं से गोदकर मार देने की धमकी देते रहते थे।
बताया जाता है कि सुजानगंज पड़री निवासी अशोक कुमार निषाद अपने भाई के साथ रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई रहते हैं। घर पर उनकी विवाहिता पत्नी दो बच्चों के साथ अकेली रहती है आरोप है कि गांव के दो मनबढ़ युवक अकेले का फायदा उठाकर विवाहिता के साथ एक दिन जबरदस्ती दुष्कर्म कर दिया उसके बाद विवाहिता के कुछ नहीं बोलने पर उसकी मजबूरी समझ दोनों व्यक्ति उसके घर में घुस जाते थे और दुष्कर्म कर चले जाते थे अजीज कुछ कहती थी तो उसके एक बच्चे की तरह चाकू दिखाकर जान से मार देने की धमकी देते थे। दोनों मनबढ़ युवक बीते कई माह से दुष्कर्म कर रहे थे। दो दिन पूर्व जब उसका पति और देवर घर आये तो विवाहिता ने अपनी सारी बात रो रो कर बताया। विवाहिता के अनुसार गाँव के ही विकास निषाद पुत्र जवाहिर निषाद और अनिकेत मौर्य पुत्र अखिलेश मौर्य निवासी पंडरी थाना सुजानगंज लगातार विवाहिता को धमकाते हुए कहते थे कि जैसा हम दोनो कह रहे हैं वैसा ही तुम करो नही तो तुम्हारे दोनो बेटे और पति को जान से खत्म कर देंगे। यह बात किसी को बतायोगी तो पूरे परिवार को जड़ से साफ करवा देंगे। किसी को इस बात की भनक नही पड़नी चाहिए । यह सुन विवाहिता डरी सहमी सब कुछ सहती रही। पति के घर आते ही सब घटना पति से रो-रो कर पूरी बात बतायी। यह सुन परिवार में हडकम्प मच गया ।अशोक पत्नी को लिवाकर थाने मे पहुंच कर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक सुजानगंज की पुलिस पीड़िता का मुकदमा न दर्ज कर पीड़िता को दौड़ा रही है। मनबढध दोनो युवक प्रतिदिन पीड़िता की मोबाइल फोन पर देख लेने और पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे । पीड़िता न्याय के लिए भूख प्यास से तडपते हुए थाने का चक्कर लगा रही है। बताया जाता है कि सुजानगंज की पुलिस मनबढ युवकों से साठ गाँठ कर मुकदमा लिखने से कतरा रही है। पीड़िता ने बताया कि मनबढ युवकों ने जबरन रेप का विडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
Home / Latest / जौनपुर। सुजानगंज में दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए थाने का लगा रही चक्कर, पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा