जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह मोड़ के पास बाइक सवार पीछे से बाइक में धक्का मारा बाइक सवार घायल हो गया बाइक सवार धक्का मार कर भाग गया
केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पुत्र रामदुलार यादव किसी कार्य बस बाइक से मछलीशहर जा रहे थे कि हनुआडीह मोड़ के पास उसी दिशा से आ रहा बाइक सवार ने पीछे से ओमप्रकाश के बाइक में धक्का मार दिया जिससे ओमप्रकाश असंतुलित हो गिर गये बस चालक ने देखा कि बीच सड़क पर बाइक सवार घसीटते हुए आ रहा है तो बस चालक ने बस को लेकर दाहिने भागा जिससे गिरा हुआ बाइक सवार बाल बाल बच गया घसीटने से ओमप्रकाश को मामुली चोटे आयी धक्का मारने वाला बाइक सवार भाग गया।