जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनवल गांव के पास बाइक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर आरोपी बाइक समेत मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 52 वर्षीय किसान अखिलेश यादव गांव के ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय वाया करंजाकला मार्ग के किनारे ट्यूबेल बंद करने गए थे। ट्यूबेल बंद करके जैसे ही वह सड़क के किनारे से होकर घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान वहां से जा रही एक बाइक की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार बाईक व चालक की तलाश में पुलिस जुट गई।