जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के हनुआडीह गांव में जल जीवन मिशन की पानी टंकी शो पीस में बन कर लग भग छ: महीने से तैयार पड़ी हुई है। गांव वाले आश लगा कर पानी का इन्तजार कर रहे है अनुमानत: करोड़ो रुपये की लागत से बनी जल जीवन मिशन पानी टंकी अभी तक चालू नहीं हुई है ब्लकि शो पीस में बनकर तैयार हो गयी है जब कि सोलर पैनल सब लगा कर तैयार है लेकिन टंकी क्यों नहीं चालू हो रही है उसका कारण नहीं मालूम हुआ। क्षेत्र में चर्चा है कि छ: महीने से बन कर तैयार पानी टंकी अभी चालू नहीं हुई।
वीडियो मुफ्तीगंज अस्मिता सेन ने बताया कि ग्राम प्रधान को हैंड ओवर होगा लेकिन ग्राम प्रधान हनुआडीह राजनेत यादव के अनुसार अभी हमें हैंड ओवर नहीं हुआ है। जिले से जल निगम एक्शीएन जौनपुर से फोन से बात करने पर उन्होने बताया कि जब तक ग्राम पंचायत को हैन्डओवर नहीं होगा तब तक कम्पनी वाले पानी की सप्लाई नहीं देगे।