जौनपुर (10जुलाई)। केराकत क्षेत्र के भीतरी गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराली पक्ष के सात लोगों पर उत्पीड़न करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के भीतरी गांव निवासनी गोल्डी राय ने कोतवाली में पति सहित ससुराली पक्ष के लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। जिसमें लिखा है कि ससुराली पक्ष के पति समेत सास, ससुर, ननद, दो देवर, चचिया ससुर शादी के बाद से मेरा उत्पीड़न करते रहे और बिना बताये चोरी से पति की दूसरी शादी कराने का आरोप भी लगाया है। गोल्डी राय ने बताया कि पांच महीने की गर्भवती हूँ। उसके बावजूद मेरे पति ने घर वालों की मिली भगत करके दूसरी शादी भी कर लिया और मुझे घर से भगा दिया। घर में घुसने भी नहीं दे रहा है।और जान से मारने की धमकी भी दिया है। पीड़ित गोल्डी राय के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ दफा 498, 323, 504, 506, 494 आपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
Home / Latest / जौनपुर। विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,पति सहित सात पर मुकदमा