जौनपुर (3 जुलाई)। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव के पास शारदा सहायक खण्ड16 नहर में मछली मारने वाली जाल में अज्ञात युवती की लाश फॅसने से होने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने लाश की शिनाख्त करनी चाहिए लेकिन नहीं हो पाई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उक्त नहर की पुलिया के पास गांव का ही बबलू मछली मारने के लिए नहर में जाल डाल रखा था कुछ ही देर बाद जाल में मछली तो फसी नहीं लेकिन एक अज्ञात 25 वर्षीय युवती की लाश फंस गई वजन होने के कारण बबलू ने सोचा कि बड़ी मछली फंसी हुई है उसने जाल खींचकर धीरे से किनारे लगाया तो उस उसके होश फाख्ता हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया उपनिरीक्षक रामायण यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और लाश को बाहर निकालने की जुगत करने लगे। नहर के पानी के बहाव से क्षत विक्षत लाश को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लाश की स्थिति कई दिनों पुरानी अपनी कहानी बयां कर रही थी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया ।
Home / Latest / जौनपुर। नहर में युवती की क्षत विक्षत अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, देर शाम तक नहीं हो सकी पहचान