जौनपुर (2जुलाई)। कासगंज तहसील में प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का कार्य कर रहे लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ मारपीट के प्रकरण को लेकर मछलीशहर लेखपाल संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है। पिटाई करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी करने की लेखपालों ने मांग किया है। कहा तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर किसान सम्मान योजना का काम बंद करने की चेतावनी दी है।
तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील परिसर में लेखपालों की बैठक हुई। जिसमें मांग की गई कि पुलिस प्रशासन यदि राजस्व कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं करता है तो लेखपाल संघ किसान सम्मान योजना का कार्य करना बन्द कर देगे। बैठक में मंत्री राहुल पटेल,उपाध्यक्ष राहुल सिंह, लाल चन्द्र श्रीवास्तव, जय शंकर यादव, मनोज यादव, दीपक सिंह, शेर बहादुर, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित थे।
Home / Latest / जौनपुर। लेखपाल की पिटाई से आक्रोशित साथी, गिरफ्तारी नही होने पर काम बंद करने की दिया चेतावनी