Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं बार चुनाव में केके सिंह अध्यक्ष, बीएल महामंत्री चुने गए।

जौनपुर। मड़ियाहूं बार चुनाव में केके सिंह अध्यक्ष, बीएल महामंत्री चुने गए।

जौनपुर (1जुलाई)। मड़ियाहूँ तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद से कृष्ण कुमार सिंह, महामंत्री पद से बीएल यादव ने बाजी मारी।

फोटो-नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह

मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 212 मत थे। जिसमें 202 मत ही पड़ सके। बार चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित चार पदों पर अधिवक्ता उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।
शाम 4:00 बजे के बाद घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार सिंह को 78 मत मिले दूसरे स्थान पर राम सिंह को 64 मत ही मिले थे। 14 मतों से कृष्ण कुमार सिंह विजई घोषित किया गया।

फोटो- नवनिर्वाचित महामंत्री बीएल यादव

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु इंद्रजीत भारती को 121 मत मिले दूसरे स्थान पर जय शंकर दुबे 83 मत से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार 38 मतों से इन्द्रजीत भारती विजई घोषित हुए।

फोटो-निर्वाचित पदाधिकारी रामयश यादव

उपाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार दयाराम यादव को 139 मिले रामयश यादव को 129 दोनों विजयी घोषित हुए। वहीं महामंत्री पद के उम्मीदवार बीएल यादव को 117 मत मिले और दूसरे स्थान पर मनोज तिवारी को 43 मत मिल सके। इस प्रकार बीएल 74 मतों से विजई घोषित हुए। संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र गौतम, पृथ्वीराज पांडे, कमलेश पाठक एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामधारी यादव और कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्र निर्विरोध घोषित हुए। चुनाव संपन्न कराने वाले चुनाव अधिकारी नंद किशोर गौतम, शरदचन्द विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

फोटो- बाएं नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके सिंह उनके दाएं महामंत्री बीएल यादव, अन्य साथीगण।                                        चुनाव होने के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में जलूस निकालकर पटाखे फोड़ कर जमकर जश्न मनाया और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर राम लखन पटेल शरद चंद विश्वकर्मा, चंद्रेश यादव, सुरेश कुमार, संदीप कुमार पांडे, अभय राज सिंह, मोहन लाल यादव, राम सिंह, कंस राज यादव, रामाश्रय यादव, गुलाब दुबे, रामू मौर्य, अनिसुर्रहमान, अवध नारायण यादव, संतोष सिंह, सुरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया है आशा व्यक्त किया है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी पहले से बेहतर कार्य अधिवक्ताओं के पक्ष में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!