जौनपुर (1 जुलाई)। केराकत तहसील के सेनापुर ग्राम में स्थित शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार व 100 फ़ीट तिरंगा लगाने का निवेदन नवनिर्वाचित सांसद बीपी सरोज से किया है।
बताया जाता है कि समाजसेवी विनोद कुमार ने नवनिर्वाचित मछली से सांसद बीपी सरोज से जौनपुर डाक बंगले पर सोमवार को मिलकर सेनापुर गांव में स्थित शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार एवं तिरंगा लगवाने की सांसद निधि से बात किया तो नवनिर्वाचित मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने समाजसेवी से कहा कि शहीदों का सम्मान सदैव होना चाहिए। हम पूरा प्रयास करेंगे कि जल्द ही बजट आने पर शहीद स्मारक पर 100 फीट तिरंगा व दयनीय हालत में पड़े शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस पर समाजसेवी विनोद कुमार ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।