Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। खेतासराय में बरसात के पानी की निकासी को लेकर मारपीट में बृद्ध की मौत, चार गिरफ्तार
फोटो -हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन

जौनपुर। खेतासराय में बरसात के पानी की निकासी को लेकर मारपीट में बृद्ध की मौत, चार गिरफ्तार

जौनपुर(24 जून)। खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया गांव मे रास्ते पर जमे बरसात के पानी के निकासी को लेकर सोमवार को सगे भाइयो के बीच विवाद हो गया। पहले तो मामला वाद विवाद और गाली गलौच के बाद शांत हो गया। आधे घंटे बाद फिर से शुरू हुए विवाद मे जमकर लाठी डंडे चले जिसमे एक बृद्ध को अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। जब कि उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गये। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत मे ले लिया है।

गायत्री नगर डिहिया गांव निवासी राम आसरे गौतम, धंजू गौतम आपस मे सगे भाई है। इनके सबसे बड़े भाई लवटू गौतम की मौत हो चुकी है। तीनो भाइयो का परिवार अपना अलग अलग मकान बनाकर रह रहे हैं। सभी मकानो के सामने से आठ फिट का आने जाने के लिए रास्ता निकाला गया है। जिस पर मेड़ बांध देने के चलते राम आसरे के घर के सामने बरसात का पानी इकट्ठा हो गया। जिससे आवागमन मे परेशानी होने लगी। इसी मेड़ को काटकर राम आसरे पानी निकालने को कह रहे थे। जिसका धंजू के पुत्र ने बिरोध कर दिया। पहले तो मामला कहासुनी के बाद टल गया। लेकिन थोड़ी देर बाद धंजू गौतम (65) कही से मौके पर आ गये। उनके आते ही फिर से विवाद शुरू हो गया। मामला हाथापाई के बाद लाठी डंडे पर आ गया। आपस मे हुई मारपीट मे धंजू के सर मे गंभीर चोट आ गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोप है कि पति को बचाने के लिए गयी पत्नी चनरा देवी और पुत्र अखिलेश को भी पीटकर घायल कर दिए। मौके पर ग्रामीणो को जुटते देख हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस घायलो को उपचार के लिए सीएससी भेजवाया। जहाँ चिकित्सक ने धंजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। पुलिस ने  चार आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!