राजेन्द्र विश्वकर्मा
जौनपुर (21जून)। मुफ्तीगंज विकास खंड के कुण्डी गांव में प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के जी एस प्रियदर्शी ने चौपाल लगा कर जनता की समस्या को बिन्दुवार सुना।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्वला योजना, सौभाग्य योजना, बिजली विभाग पर चर्चा किया तो गांव की जनता ने कहा कि कभी मीटर रिडिंग नहीं होती है तो उन्होने बिजली बिभाग के एसडीओ आलोक नाथ उपाध्याय से पूछा तो सही जबाब न देने पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। सरकार के सभी योजना को जनता तक पहुंच रहा है कि नहीं जनता से जाना और नहीं पहुंच रहा है तो सभी बिभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल लगा कर सभी योजना को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसडीएम, सीडीओ, डीडीओ, सीएमओ, जिले के सभी बिभाग के अधिकारी मौजूद रहे।विकास खंड अधिकारी राजीव कुमार एवं उनके अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान बदामा देवी ने प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी को माला देकर स्वागत किया।