पांच बदमाश फायरिंग कर भागने में सफल रहे।
जौनपुर (19 जून)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुईली गांव में बुधवार की भोर तीन बजे बारात से लौट रही स्कार्पियो को लूटने का प्रयास कर रहे चार बदमाशो को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश फायरिंग कर भागने में सफल रहे।
गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के सुरैला गांव में बरदह थाने के पुरसुड़ी गांव से बारात गई थी। बारात में सम्मलित होने कुछ युवतियां और महिलाएं भी गयी थी। करीब तीन बजे भोर महिलाओ से भरी स्कार्पियो पुरसुड़ी जा रही थी। जैसे ही भुईली गांव के पास पहुंची तो तीन बाइक पर सवार 7 बदमाशो ने स्कार्पिओ को घेर लिया और गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो चैन और डंडो से गाड़ी तोडना शुरू कर दिया। इसी बीच ग्रामीण जाग गए और घेराबंदी कर दिया। खुद को ग्रामीणों से घिरा देख बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पांच बदमाश भागने में सफल रहे जबकि दो बदमाशों सहित दो बाइक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशो के पास से चाकू और लोहे की जंजीर बरामद हुई है। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशो की जमकर दैहिक समीक्षा किया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बिजय कुमार चौरसिया ने दोनों बदमाशो को थाने ले आएं। थानाध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि एक बदमाश आजमगढ़ जिले का और दूसरा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का ही निवासी है दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें जेल भेजने की तैयारी हो रही है।