जौनपुर (19 जून)। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि उ.प्र. शासन कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के शासनादेश लखनऊ के आदेशानुसार नवीन व्यवस्था के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का आगामी 6 माह का रोस्टर इस प्रकार है। दो जुलाई 2019 प्रथम मंगलवार तहसील सदर में डीएम, तहसील मड़ियाहॅू में ए.डी.एम., तहसील मछलीशहर में सी.आर.ओ., 16 जुलाई 2019 तृतीय मंगलवार तहसील मड़ियाहॅू में डीएम, बदलापुर में एडीएम, शाहगंज में सीआरओ, 06 अगस्त 2019 को प्रथम मंगलवार मछलीशहर डीएम, सदर एडीएम, केराकत सीआरओ, 20 अगस्त 2019 तृतीय मंगलवार को बदलापुर डीएम, शाहगंज एडीएम, सदर सीआरओ, 03 सितम्बर को शाहगंज डीएम, मछलीशहर एडीएम, मडियाहॅू सीआरओ।
जौनपुर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के किसी दिवस में अगर अवकाश होगा तो वह सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्यदिवस को आयोजित किया जायेगा।
17 सितम्बर को केराकत में डीएम, बदलापुर एडीएम, शाहगंज सीआरओ, 01 अक्टूबर सदर डीएम, मडियाहॅू एडीएम, मछलीशहर सीआरओ, 15 अक्टूबर को मड़ियाहॅू डीएम, शाहगंज एडीएम, बदलापुर सीआरओ, 05 नवम्बर को मछलीशहर डीएम, केराकत एडीएम, सदर सीआरओ, 19 नवम्बर को बदलापुर डीएम, सदर एडीएम, शाहगंज सीआरओ, 03 दिसम्बर को शाहगंज डीएम, मड़ियाहॅू एडीएम, मछलीशहर सीआरओ, 17 दिसम्बर 2019 तृतीय मंगलवार को केराकत डीएम, बदलापुर एडीएम, सदर सीआरओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के किसी दिवस को अवकाश होगा तो वह सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्यदिवस को आयोजित किया जायेगा।