Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बंद रेलवे फाटक पार कर रहे पिता- पुत्र मालगाड़ी की चपेट में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा बचाई जान

जौनपुर। बंद रेलवे फाटक पार कर रहे पिता- पुत्र मालगाड़ी की चपेट में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा बचाई जान

जौनपुर(18 जून)। जफराबाद जंक्शन के पास स्थित रेलवे फाटक पर मंगलवार को दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र की लापरवाही तथा उनके गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ गई। माल गाड़ी चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दोनों को सुरक्षित बचा लिया।
जानकारी के अनुसार जफराबाद क्षेत्र के शाहबड़रेपुर ग्राम निवासी केशव प्रसाद(50) अपने पुत्र राहुल कुमार (20) के साथ मोटरसाइकिल से जौनपुर मुख्यालय से घर वापस हो रहे थे। मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे जफराबाद रेलवे फाटक बंद था।जफराबाद जंक्शन से वाराणसी की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। जल्दबाजी में राहुल तथा उसके पिता मोटरसाइकिल लेकर बंद रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश करने लगे। जैसे ही फाटक पार करने में रेलवे पटरी पर पहुंचे मालगाड़ी बिल्कुल नजदीक आ गया था। माल गाड़ी का चालक लगातार हार्न दिए जा रहा था। लेकिन इन लोगों की लापरवाही की वजह से मोटरसाइकिल मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मोटरसाइकिल का पिछला पहिया मालगाड़ी पहिया के बाहरी हिस्से में फंस गया। दोनों मोटरसाइकिल सहित रेलवे पटरी के किनारे घिसटाने लगे। रेल गाड़ी चालक ने रिस्क लेकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। दोनों रेलवे पहिया के नीचे जाने से बच गए। चालक ने मालगाड़ी को रोक दिया उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पिता-पुत्र को कड़ी फटकार लगाई। फिर मोटरसाइकिल को किसी तरह खींचकर ट्रेन की चपेट से बाहर निकाला गया।ट्रेन चालक ने उक्त पिता-पुत्र को बचाने के लिए इतना जोर से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया था कि 10 मिनट तक इंजन आगे बढ़ने में परेशानी हुई। चालक ने कुछ तकनीकी समस्या को दूर किया उसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!