Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अशियम जनकल्याण फाउन्डेशन ने अहमद खां मंडी में 100 पेड़ लगाने का लिया संकल्प

जौनपुर। अशियम जनकल्याण फाउन्डेशन ने अहमद खां मंडी में 100 पेड़ लगाने का लिया संकल्प

जौनपुर (17 जून)। जनपद की अग्रणी संस्था अशियम जनकल्याण फाउन्डेशन की एक बैठक संस्था के कन्विनर शकील अहमद खान के मकान पर हुई। बैठक अध्यक्षता डा. रजी अहमद की अध्यक्षता मे हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पी सी शर्मा पत्रकार रहे। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलित करने के बाद नफीस अंसारी ने कलामे इलाही से किया। मुख्य अतिथि पी सी शर्मा ने मानव उत्थान के लिए जो जितना सक्षम हो वैसे अपना योगदान देने की बात कही। उसके बाद
अपने अध्यक्षयी भाषण मे डा. रजी ने कहा की युवाओ को नशा, ध्रुमपान ,शराब आदि से दुरी बना लेनी चाहिए और बुराई का रास्ता छोड़ कर अच्छे कार्यो को प्रतिपादित करना चाहिए। लोगो को शिक्षा एवं आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम के संयोजक शहनवाज खान ने सदस्यो को पेड़ लगाने व सफाई पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया तथा आपसी सौहार्द व एकता बनाये रखने की बात कही। आखिर मे सभी अशियम जनकल्याण फाउन्डेशन सदस्यों ने मोहल्ला अहमद खां मंडी मे 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। संस्था के संरक्षक इकबाल खान ने आए सभी आगंतुकों का खैरमगदम किया। कार्यक्रम का संचालन रियाजुल हक ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आतिफ खान, फिरोज, सत्य प्रकाश उपाध्याय, साहिल, संतोष यादव, इस्माइल, एजाज पठान, तालिब खान, खालिद कमाल, आले रसुल, अबुजर जैदी, इन्तेजार हैदर, गुलफाम हैदर, फैज अहमद, अनिस अंसारी, विजय अग्रहरी, मनीष श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राहुल सिह, संतोष सिंह,राकेश यादव,वैश खान, सद्दाम, गुलशेर, शरीफ माठे आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!