जौनपुर(17 जून)। तिलकधारी इंटर कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के तत्वाधान के समापन अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह यादव ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय राजकोष से दिया जाय।
प्रदेश अध्यक्ष आर० पी० सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सवित्त राजकीय वित्तविहीन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ शासन द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे मानदंडो को समाप्त किया जाए।
महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री छोटेलाल यादव जी ने संगठन पर बल देते हुए प्रदेश सरकार सीमा किया कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास करने वाली एवं विश्व गुरु बनाने की संकल्प लेने वाली सरकार पचासी 85/ माध्यमिक शिक्षा में भागीदारी करने वाले इन शिक्षकों के साथ दोहरा मानदण्ड अपना रही है
शिक्षको के जिवकोपार्जन हेतु कोषागार से मानदेय दिलाए,चिन्तन शिविर में अगले एक वर्ष की कार्यवृत्ति तैयार की गई है ,इस चिंतन शिविर के समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गुप्तजी ने आभार प्रकट किया। तथा कार्यक्रम का संचालन जिलामहामन्त्री देवानन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रबधक महासचिव श्रीप्रकाश मिश्र, रोहितदुबे जिलाउपााध्यक्ष, जयसिंह यादव, अशोक यादव, सुवाष गुप्ता, प्रकाश यादव शशिशेखर मिश्र, विजय प्रकाश मौर्य, विनोद मौर्य आदि उपस्थित रहे।