जौनपुर (12 जून)। जलालपुर थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर गांव का महीनों से फरार चल रहा मोबाइल चोर युवक मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्षेत्र के सुरूहुरपुर गांव निवासी अमरनाथ यादव का एक मोबाइल तथा 20 हजार रूपया घर के अंदर से 28 मार्च को चोरी हो गया था । जिसकी शिकायत भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय थाने पर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि चोरी हुई मोबाइल गांव के ही एक व्यक्ति के पास दिखाई पड़ गई। गांव के कुछ लोगो के पंचायत के दौरान मोबाइल तो मिल गया परंतु पैसा देने से उस व्यक्ति ने इंकार कर दिया और गांव छोड़कर फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे उसके घर से हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पुछताछ कर रही है ।
Home / Latest / जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी