जौनपुर (12जून)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोठारी गाव में मंगलवार की रात में शरारती तत्वों द्वारा अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गयी। इसकी जानकारी मंगलवार को दोपहर में जब दलित समुदाय के लोगो को हुई तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह और कोतवाल पर्व कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले में लोगो से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। लोगो की मांग पर नई मूर्ति स्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है।
कोठारी गांव में मड़ियाहूं मार्ग से दशरथपुर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे डा. अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित है। सोमवार की रात किसी शरारती तत्व द्वारा मूर्ति के हाथ की उंगली तोड़ दी गई। इसकी जानकारी मंगलवार को दोपहर में उक्त स्थान पर खेलने गए बच्चों के जरिए हुई तो दलित समुदाय के लोग सड़क जाम करने की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी तो प्राशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगो से संयम बरतने की अपील करते हुए वार्ता करने लगे। मामले में दलितों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई हैं। इसके बाद प्राशासनिक अधिकारी मूर्ति लगवाने पर सहमत हो गए है। अभी मौके पर तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। सर्किल के सभी थानों की फोर्स के साथ ही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश तथा सीओ विजय कुमार सिंह और कोतवाल पर्व कुमार सिंह मौके पर मौजूद होकर स्थिति पर निगाह रखे हैं। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गयी है।
Home / Latest / जौनपुर। शरारती तत्वो दारा अम्बेडकर मूर्ति तोड़े जाने पर मछलीशहर कोठारी गाँव मे आक्रोश