नेवढ़िया थाने से महज 100 मीटर दूर हुई लूट की घटना
जौनपुर (10जून)। हौसला बुलंद बदमाशो ने नेवढ़िया थाना परिसर से महज सौ मीटर दूर ही रविवार की रात लगभग 9:00 बजे हॉस्पिटल से लौट रहे एक कंपाउंडर से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर जमकर उसकी धुनाई की व उसका मोबाइल पर्स व मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा शोर शराबा मचाने व विपरीत दिशा से आ रहे कुछ राहगीरों को देखकर बदमाश मोटरसाइकिल को रोड पर ही छोड़कर वहां फरार हो गए। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे राहगीर व ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के धनेथू गांव निवासी सचिन पटेल पुत्र बंसराज पटेल जयसिंहपुर बाजार स्थित एक हड्डी अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य करता हैं। रोज की भांति रविवार की रात भी वह अस्पताल से घर जा रहा था। वह जैसे ही नेवढ़िया थाना परिसर से महज सौ मीटर पहले ही तिलंगा पावर हाउस के पास पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया व जमकर उसकी पिटाई की उसके जेब में रखा पर्स व मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाया तो विपरीत दिशा से आ रहे कुछ राहगीरों व ग्रामीणों को देख बदमाश मोटरसाइकिल को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पीड़ित सचिन की माने तो उसके पर्स में 18 सौ रुपए नगद व कुछ आवश्यक कागजात भी थे। पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर नेवढ़िया थाने पर दे दी गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।