जौनपुर(10 जून) बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर बाजार में भूमि विवाद को लेकर देवरानी व जेठानी में मारपीट हो गयी। जिसमे जेठानी अफरोज को काफी चोटे आयी है। अफरोज की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों पर एनसीआर दर्ज कर लिया है। चोटिल अफरोज को सीएससी से इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भन्नौर बाजार के लियाकत और मुनौवर के बीच भूमि व मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।सोमवार को लियाकत की पत्नी अफरोज को अकेला पाकर देवर मुनौवर व उनकी पत्नी देवरानी खलीलुल निशा फिरजोश उनका रिस्तेदार समीम ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर मे ताला लगा दिया।पिटाई में अफरोज और उनके लडके शारूख को चोटे आई है।घर वाले चोटिल अवस्था मे अफरोज को लेकर थाने पहुँचे।पुलिस ने मेडिकल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद अफरोज को गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने महिला की तहरीर पर सभी पांचों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।