जौनपुर (10जून)। मुंगराबादशाहपुर नगर में सोमवार को 11 बजे गजराजगंज तिराहे पर दो बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार शुशील कुमार यादव 18 पुत्र महेंद्र कुमार यादव निवासी रस्सीपुर बरियाराम इलाहाबाद अपने घर बाइक से मछलीशहर जा रहा था। सतहरिया से 35 वर्षीय राकेशमौर्य पुत्र प्रेमचंद्र निवासी गजराजगंज बाइक से आ रहा था जैसे ही वह गजराजगंज तिराहे पर पहुँचा ही था शुशील कुमार को ओवरटेकिंग करती हुई स्कार्पियो निकल गयी और दोनों बाइक सवारों की सामने से भिड़ंत हो गयी जिससे शुशील व राकेश को गंभीर चोट आई घायलवस्था में दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्साधिकारी ने दोनों की हालत गंभीर देख जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया