जौनपुर (10जून)। मछलीशहर में नपा ने प्रतिबंधित पाॅलिथीन के उपयोग मे नगर की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापा मारकर तीन किलो 500 ग्राम पाॅलिथीन बरामद किया गया। सभी दुकानदारों से कुल मिलाकर दस हजार रूपया जुर्माना भी वसूल किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत मछलीशहर के अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रतिबंधित पाॅलिथीन की तलाश मे दर्जनों दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की । जिसमें मोहल्ला सादीगंज (दक्षिणी) के बृजेश कुमार यादव, चिरौंजीलाल, कलाम, अशरफ तथा मोहल्ला कृपाशंकर नगर के सरवर, असगर और संजय की दुकानों से प्रतिबंधित पाॅलिथीन बरामद की गयी। ईओ धीरज सिंह ने बताया कि कुल 03 किलो 500 ग्राम पाॅलिथीन की बरामदगी के साथ दस हजार अर्थ दण्ड वसूल किया गया है। छापेमारी मे शामिल टीम मे प्रवेश कुमार सिंह, अमृतलाल, अजय फरहान,पप्पू, शरीफ आदि थे।