Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जफराबाद में रेल पटरी टूटी मिली, डेढ़ घंटे में हुआ दुरुस्त, दूसरे रूप से गुजरा गया ट्रेने

जौनपुर। जफराबाद में रेल पटरी टूटी मिली, डेढ़ घंटे में हुआ दुरुस्त, दूसरे रूप से गुजरा गया ट्रेने

जौनपुर(31मई)। जफराबाद के बेलाव-जौनपुर मुख्यालय मार्ग पर स्थित जफराबाद रेलवे फाटक पर गुरुवार को देर रात रेलवे पटरी टूट गई। इसकी जानकारी होने पर रेल पटरी मरम्मत करने वाले कर्मचारी डेढ़ घंटे तक कड़ी मेहनत कर दुरुस्त किए।
जानकारी के अनुसार वाराणसी- जफराबाद रेल प्रखंड पर फाटक से गुजरने वाली पटरी गुरुवार को रात करीब 11:00 बजे अचानक टूट गई। जिस पर गेटमैन की नजर पड़ी और उसने फौरन स्टेशन अधीक्षक तथा स्टेशन मास्टर को सूचित किया। सूचना के बाद पटरी की मरम्मत के लिए फौरन संबंधित कर्मचारियों को बुलाया गया। इस दौरान उक्त पटरी से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरी अन्य पटरी से गुजारा गया। स्टेशन मास्टर संजीव सिंह ने बताया कि इस दौरान कोई भी ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया। पटरी टूटने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। हालांकि समय रहते टूटी पटरी पर नजर पड़ जाने से मरम्मत कर दिया गया। देर रात में कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। पटरी मरम्मत करने में कुल डेढ़ घंटे समय लगे। डेढ़ घंटे में सड़क की खुदाई कर पटरी मरम्मत कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!