जौनपुर(31मई) सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में बेखौफ बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां दांगकर सपा नेता की हत्या कर आराम से फरार हो गए। सपा नेता की हत्या के वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहूंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव के निवासी सपा नेता लालजी यादव अपने घर से शहर की तरह आ रहे थे। माँ दुर्गा विद्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग सपा नेता के ऊपर झोंक दिया जिससे वह मौके पर जख्मी हो गए। बदमाशों ने उन्हें मरणासन्न समझकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें पहचान कर आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और एस ओ को मामले की जाँच पड़ताल शुरू करने की हिदायत दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। जिले के सिद्दीकपुर में बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां मारकर सपा नेता की किया हत्या